उत्तम सेवा फाउंडेशन व गोमाभाई नेत्रालय नीमच के संयुक्त तत्वावधान व स्व.सोहनी बाई व कारुलाल भंवरा की पूण्यस्मृति में भंवरा परिवार द्वारा रविवार को आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद जांच व उपचार शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। शिविर प्रभारी सचिन वक्तावत व अभिषेक भंवरा ने बताया कि शिविर में कुल 170 मरीजों की जांच की गई। 40 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन का परामर्श मिला।