फतेहसागर पर "संडे ऑन साइकिल" अभियान उदयपुर पुलिस प्रशासन व खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर से रविवार को फतेहसागर पर "संडे ऑन साइकिल" रैली आयोजित हुई। डीएसपी अशोक आंजना व एडीजे कुलदीप शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बड़ी संख्या में पुलिस जवान, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं व आमजन शामिल हुए। रैली के बाद योग व जुम्बा कराया गया।