आज सोमवार दिनांक 1 सितंबर 2025 को 12:00 बजे विकासखंड बेहजम के बसारा गांव की गौशाला का बदहाल स्थिति का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, वही गौशाला में 270 गौवंश लेकिन कागजों में दर्ज 366 वही ग्रामीणों का कहना है। कि केयरटेकर रामलखन व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद की लापरवाही के चलते भूख व प्यास से तड़प रहे गौवंश ।