सतना शहर के बदखर वार्ड नंबर 12 मे सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया है,स्थानीय निवासी रामनरेश कुशवाहा के घर खाना बनाते समय अचानक प्रेशर कुकर फट गया,स्थानीय लोगो ने बताया,घटना के दौरान घर मे लोग मौजूद थे,लेकिन अच्छा ये रहा कि किसी को कोई चोट नही आई है,कुकर फटते ही लोग दूर खड़े रहे,आंखो के सामने घटना को देखने वाले के मुताबिक,कुकर में दाल पक रही थी