राजस्थान एटीएस ने ऑपरेशन "डेविल लॉयन" और ऑपरेशन "टंडन" के तहत कार्रवाई करते हुए सर्वोदय क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दोनों भाइयों को एटीएस ने जयपुर से गिरफ्तार किया है जो के पिछले 9 सालों से फरार चल रहे थे। एक आरोपी होम्योपैथी डॉक्टर है पुलिस मरीज बनकर आरोपी तक पहुंची और उसके भाई के साथ उसको गिरफ्तार किया है।