चित्रकूट जिला मुख्यालय अंतर्गत रेलवे पुल के पास मंदाकिनी नदी घाट में राम जानकी का मंदिर स्थित है । उक्त स्थान पर प्राचीन आश्रम भी स्थित है। राम जानकी मंदिर बहुत ही भव्य है और यहां पर राम दरबार भी है। यह स्थान कई संतो की तपोस्थली भी रही है । यहां आध्यात्मिक ऊर्जा भी महसूस होती है ।