आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी द्वारा प्रतापनगर वार्ड के पुरबोला में अर्बन कॉम्प्लेक्स निर्माण कराए जाने का ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह लगभग 11:00 विरोध किया। ग्रामीणों का कहना था कि इससे गांव के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसकी जानकारी होते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इदरीश पटवारी मौके पर गए और ग्रामीणों को समझाया।