जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के टेटका के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए रविवार की शाम 5 बजे बताया कि अस्पताल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है।