कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश और टॉप टेन अपराधी कासम खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने 20 जुलाई को नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था और मामले में फरार चल रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी के निर्देश पर एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की।