भभुआ पुराना बस स्टैंड के पास ऑटो में रिलायंस मॉल के कर्मी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गुरुवार को 11 बजे भभुआ थाना पर पहुंचा सोनहन थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव के धनंजय दुबे ने कहा कि बुधवार की देर रात्रि 9 बजे रिलायंस मॉल से काम कर अपने घर आ गए थे। घर से खाना खाकर पूरब पोखरा अपना आटो देखने जाना था। इस मामले में भभुआ थाना में आवेदन दिया गया है।