रजौली में ग्रामीण क्षेत्रों की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए हैंड इन हैंड इंडिया, रजौली की ओर से शनिवार को जोगियामारन समुदाय भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सतगीर और जोगियामारन बलिया गांव की 30 इंटर पास छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वरूप बैग व कॉपियाँ प्रदान की गईं। जानकारी शनिवार को 5 बजे प्राप्त।