उधवा प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में शनिवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे पंचायत विकास सूचकांक के तहत मुखिया की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार उत्तर सरफराजगंज,आतापुर, जोंका,पश्चिमी प्राणपुर,पश्चिमी उधवा दियारा,दक्षिण सरफराजगंज तथा चांदशहर पंचायत में विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई।