खानपुर थाना-क्षेत्र के रामपुर गाँव में मंगलवार को हुई तेज बारिश के चलते अधकच्चे मकान का बरामदा भर-भराकर गिर पड़ा। जिसके चलते वहाँ मौजूद 2 सगे भाइयों के परिवार के कुल 8 सदस्य घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद वहाँ पहुँचे स्थानीय ग्रामीणों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए।