जिले की बेटी परिधि देवल ने जयपुर विधानसभा में आयोजित युथ पार्लियामेंट में संविधान दिवस के 11 संकल्पो पर जोरदार भाषण देकर सभी को प्रभावित किया। परिधि की स्पष्ट और प्रभावशाली वाणी ने वहां मौजुद सभी श्रोताओं को संविधान के महत्व और उसकी प्रासंगिकता के प्रति जागरूक किया। परिधि की इस उपलब्धि पर जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है। जिले के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।