जिले के अंजनिया पुलिस चौकी अंतर्गत मरार टोला जगन्नाथ भांवरें उम्र 35 वर्ष की आरोपी संजू भांवरे ने हत्या कर दी गई। ASP शिवकुमार वर्मा ने रविवार को शाम 4:00 बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू की विवेचना के दौरान आरोपी संजय भांवरें को गिरफ्तार कर लिया है। ASP शिवकुमार वर्मा ने मामले की पूरी जानकारी दी।