थाना नवागढ़ क्षेत्रांतर्गत CEIR पोर्टल एवं गुम मोबाईल रिपोर्ट के 10 मोबाईल फोन विभिन्न स्थानों से रिकवर किए गए, जिसे थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक अलील चंद एवं उनकी टीम द्वारा मोबाईल मालिको को सुपुर्द किया गया। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1,90,000/- अक्षरी ( एक लाख नब्बे हजार रूपये ) आंकी गई है। बरामद किए गए मोबाइल फोनों को सत्यापन उपरांत विधिवत रूप से ।