बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बुधवार रात 9:00 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना धाेरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान ‘‘धरकरभर‘‘ के तहत कार्यवाही की गई है।वांछित आराेपी राकेश पुत्र पपुराम जाति जाट निवासी नाहरवाडी रतनगढ पुलिस थाना श्रीमाधाेपुर जिला सीकर काे पुलिस टीम द्वारा सीकर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।