चौसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पशु मेला के समीप पोखर में शनिवार की शाम करीब पांच बजे एक अज्ञात शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की खबर जंगल में आग़ की तरफ फैल गई ।देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।काफी कोशिश के भी बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।