चिल्कापुर कृषि सहकारी समिति में किसानों को युरिया खाद का वितरण किया गया। प्रदेश सहित जिले में युरिया खाद को लेकर चल रही किल्लत के बीच किसानों को दो चार बोरी युरिया दिया गया। वहीं किसानों ने बताया कि हमने सहकारिता समिति में मई में युरिया के परमेट लिखा लिए थे परन्तु खाद की किल्लत से हमें अगस्त तक युरिया खाद किस्तों में वितरित किया गया।