ग्राम पंचायत मधाना की चमड़ी धार में चार परिवारों पर संकट गहराता जा रहा है। वही चारों परिवारों के मकानों में गहरी दरारें पड़ चुकीं हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं की चारों परिवार रातें अपने पड़ोसियों के घर पर गुजरने के लिए मजबूर है। वहीं पशुओं को सुरक्षित जगह पर लें जाया गया है। लेकिन मकान के गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है।