आज शनिवार को भभुआ लिच्छवी भवन में माली समाज महा सम्मेलन का 11 बजे आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी माली पहुंचे थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन संतोष भंडारी के द्वारा किया गया। जहां मुख्य अतिथि को माली समाज के द्वारा हनुमान जी का गदा एवं तलवार देकर फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया है।