बरही थाना क्षेत्र के बिचपुरा में एक घर पर निकला 5 फीट का कोकर सांप सर्प मित्र ने सफलता पूर्वक किया रेस्क्यू जानकारी के अनुसार लल्लू सिंह के घर पर शाम 4:00 बजे 5 फीट का कोबरा सांप निकल आया जिसे देखते ही घर के लोग दहशत में गये मामले की जानकारी बरही निवासी सर्प मित्र हैरिसन हैंडरी उर्फ बबलू की जानकारी दी गई और वह मौके पर पहुंचकर सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।