Download Now Banner

This browser does not support the video element.

पाकुड़: पाकुड़ में रामभक्त सेवा दल की गौ रक्षा टीम ने सोनाजोडी के पास से 7 गायों को मुक्त कराया

Pakaur, Pakur | Aug 30, 2025
पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में रामभक्त सेवा दल की गौ रक्षा टीम ने एक पिकअप वैन से 7 गायों को मुक्त कराया। घटना सोला गाड़िया और सोनाजोड़ी के बीच की है। दल के सदस्य सागर चौधरी ने पिकअप वैन में गायें लदी देखी व जिला अध्यक्ष रतन भगत को सूचना दी। मौके पर पहुंची गौ रक्षा टीम ने वाहन की जांच की, लेकिन चालक फरार हो गया। शनिवार 3 बजे पुलिस ने कहा कार्रवाई की जा रही है ।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us