उदाकिशुनगंज मुख्यालय में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से रुपए के निकासी कर वापस अपने घर जा रही एक महिला गजब तरीके से ठगी का शिकार हो गई। दो युवकों ने पहले तो उसके झोले से नगद रुपए निकाल लिए, इसके बाद नोट जैसे सादा कागज का कटिंग बंडल थमा दिया, जब महिला को इस बात की जानकारी लगी काफी देर हो चुकी थी ठग वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस जांच में जुटी हुई है।