सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस ने 5 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारंटी आरोपियों का नाम नक्षत्र पाल पुत्र मुंशीलाल, राजवीर पुत्र मुंशीलाल, ब्रजपाल पुत्र मुंशीलाल निवासीगण गांव नगला डामर, मोरपाल पुत्र शिव डायल निवासी गांव उस्मानपुर और सुभाष पुत्र नेत्रपाल निवासी गांव गढ़ी बढ़ौला है। वारंटी आरोपी अलग-अलग मारपीट के मामलों में वारंटी चल रहे थे।