ददरौड़ी-मझगवां सड़क मार्ग मे पुलिया के ऊपर एक टाईगर बैठकर दहाड़ते हुए दिखा है जिसका वीडियो आवागमन करने वाले राहगीरो ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है।बताया जाता है कि यह वीडियो करीब हफ्ते भर पहले का है जो अब सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है।टाइगर का यूं देखा जाना बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे बेहतर वातावरण एवं बेहतर रहवास को दर्शाता है।