रतलाम हिन्दू धर्म में सावन का महीना पवित्र महीनो में से एक है.सावन का महीना,न केवल वर्षा ऋतु के आगमन को दर्शाता है, बल्कि यह भक्ति, आध्यात्मिकता और उत्सवों का महीना भी होता है.श्रावण मास से ही हिंदुओं के विभिन्न त्योहार शुरू हो जाते हैं और चारों तरफ भक्ति का माहौल हो जाता है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है।