मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग डीह चौक के समीप एनएच 27 पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे में 25 टन आरारोट लदा ट्रक पलट गया। इस घटना में उप चालक योगेन्द्र सिंह आंशिक रूप से घायल हो गए। वहीं चालक बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने चालक और उप चालक को ट्रक से बाहर निकाला।