DC किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने शुक्रवार दोपहर 3:40 बजे के आसपास ज़िला के निगुलसरी ब्लॉक पॉइंट क्षेत्र का दौरा किया व सड़क बहाली के चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया है। इस दौरान उन्होंने मजदूरों का हौसला भी बढ़ाया है।निगुलसरी समीप करीबन छटवे दिन भी सड़क मार्ग अवरुद्ध है।जिसकी बहाली हेतू प्रशासन प्रयासरत है।इस दौरान SDM निचार भी मौके पर मौजूद रहे है।