उमरिया जिले के ग्राम कोहका 47 के दर्जन भर से अधिक ग्रामीण मध्यान्ह भोजन में एक्शपायरी डेट का सरसों तेल एवं सड़े गले अनाज सब्जी का उपयोग किए जाने एवं मीनू के आधार पर भोजन न दिए जाने की शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे थे ।बता यह पुरा मामला माध्यमिक शाला कोहका 47 का है ग्रामीणों ने बताया कि शाला में नौनिहालों के लिए घटिया भोजन बनाया जाता है ।