बहराइच जिले में दरगाह थाने के आसाम रोड चौराहा पर रविवार को तेज रफ्तार वाहन ने बाइक मे पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक पर पीछे सवार दरगाह थाने के सालारगंज नई बस्ती निवासनी शांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुट गई है।