खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के चांदीडीहा गांव निवासी 32 वर्षीय रंगिता पत्नी संजय नाम की महिला को शनिवार सायं 4:00 बजे नेदुला नेशनल हाईवे पर अज्ञात रोडवेज बस की ठोकर से मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मर्चरी हाउस पहुंचे खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर बधाया ढांढस। व्यक्त की शोक संवेदना।