पिलखुवा के परतापुर रोड स्थित कुकर फैक्ट्री के पास अनीस परिवार के साथ रहता है। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। अनीस परिवार के साथ खेत पर गेंहू की कटाई करने गया था। दोपहर बाद घर आकर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।अंदर जाकर देखा तो कमरों का सामान बिखरा था। अलमारी में रखे तीन जोड़ी पाजेब, दो गले का सेट, हाथफूल चांदी,सोने के कुंडल,नकदी चोरी हो गए