धौलपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। सरमथुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने खैरर नदी के पास से शराब तस्कर को पकड़ा है। डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह की मदद से गिरफ्तार किया गया आरोपी करौली जिले के लांगरा थाना क्षेत्र के नवते का पुरा का निवासी दिलीप डोम (21) है। आरोपी से 64 पव्वे देशी शराब के जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 24 बीयर कैन और 48 बो