जबलपुर जिले के बरेला ब्लॉक के परतला क्षेत्र में एक किसान की हत्या का सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। घटना 4 सितम्बर की है, जब किसान रविशंकर पटेल अपनी फसल की देखरेख के लिए खेत में गया था और अगले दिन उसी के खेत में किसान की लाश मिली थी। आरोपियों ने बताया कि उनकी चोरी पकड़ी जाने पर वो गुस्से में आकर उन्होंने रविशंकर पटेल की हत्या कर दी।