शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के ग्राम मितौजीखुर्द के ग्रामीण लंबे समय से गांव के अंदर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से परेशान हैं। यह 11 के.व्ही. विद्युत लाइन प्रधानमंत्री सड़क के ऊपर से दो स्थानों पर होकर गुजर रही है, लेकिन तार इतने नीचे लटक गए हैं कि भारी वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली आसानी से नहीं निकल पाते।