देवरिया के रूद्रपुर-पिड़रा मार्ग पर गुरुवार सुबह 9 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। कक्षा 10 का छात्र साहिल यादव बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में नाबालिग छात्र बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के तेज रफ्तार बाइक चला रहे थे। इसी क्रम में इस छात्र का आज मौत हुआ है।