थाना गढ़ी क्षेत्र में 65 वर्षीय गौधरिन बाई धुर्वे की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर मृतका के नाती सुनील धुर्वे, उसके भाई राजकुमार धुर्वे और साथी सुनील कुशरिया को गिरफ्तार किया है। 09 अगस्त 2025 को सुनील धुर्वे ने स्वयं थाने आकर सूचना दी थी कि उसकी दादी घर में मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ी हुई हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और फिं