कैराना नगर के मोहल्ला दरबारकलां निवासी अजहर ने गुरुवार शाम करीब चार बजे बताया कि उसने मोहल्ले में ही कबाड़ का सामान खरीदने के लिए दुकान कर रखी है। वह दुकान पर था। तभी व्यक्ति व उसके दो पुत्र नया सरिया बेचने के लिए दुकान पर पहुंचे, जिसे उसने संदिग्ध मानते हुए खरीदने सेइनकार कर दिया। इसी से क्षुब्ध तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया।