जनपद की थाना अलीनगर पुलिस ने डीडीयू जंक्शन के रेलवे ओवर ब्रिज के पास से सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 27 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। पुलिस ने जानकारी मंगलवार दोपहर को दी है। पूछताछ में पता चला कि चंदौली के विभिन्न जगहों से शराब खरीदकर बिहार ले जा रहे थे। सभी तस्कर बिहार राज्य के निवासी हैं।