बहुजन समाज पार्टी पदाधिकारियों ने बुधवार को रेलवे स्टेशन तिरोड़ी पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक नागपुर के नाम स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। बसपा ने ज्ञापन के जरिए गोंदिया से कटंगी के बीच चलने वाले ट्रेन को तिरोड़ी तक चलाने की मांग रखी है। बता दें कि अभी गोंदिया से तिरोड़ी के बीच दो ट्रेन चलती है जबकि गोंदिया से कटंगी के बीच कुल चार ट्रेन संचालित होती है।