रेवाड़ी। हरियाणा परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने शुक्रवार को अपने कार्यालय पर कैंप का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की जनसमस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। डॉ. खोला ने कहा कि कैंप में वे दिनभर कार्यालय पर मौजूद रहे और आमजन की सामाजिक, पारिवारिक तथा व्यक्तिगत समस्याओं को दूर करने के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित किया।