बागपत तहसील क्षेत्र के बालेनी के मविखुर्द गांव में हिंडन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से किसानों की लगभग 500 बीघा धान, गन्ना और ज्वार की खड़ी फसलें पूरी तरह जलमग्न होकर बर्बाद हो गईं। मंगलवार को करीब दोपहर 12:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार उपेन्दर उज्ज्वल ने बताया कि भारी नुकसान से गांव के किसान बेहद परेशान हैं और उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक घाटा हुआ है।