जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक में स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में एक महिला ने नकली सोने के आभूषण देकर असली सोने का कंगन ठगी से ले लिया। दुकान संचालक के साथ बड़ी चालाकी से धोखाधड़ी की गई। इस संबंध में एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने गुरुवार सुबह 11 बजे जानकारी दी है। पुलिस ने जांच शुरू की है और सीसीटीवी के आधार पर महिला की पहचान की जा रही है।