रोहतास पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास मामले में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे दी। पुलिस के अनुसार, रोहतास जिला अंतर्गत विभिन्न थानों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था।