हिसार में 3 साल पहले हुए नितिन हत्याकांड में अभिषेक उर्फ शेखू को एडीजे सौरभ खत्री की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दरअसल, 2022 में पटेल नगर हिसार के रहने वाले युवक नितिन पर घर के बाहर कुत्ता घुमाने के दौरान चाकुओं से हमला कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तब हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया था। इसके बाद नितिन की 6 दिन बाद मौत हो गई थी