भोरसार गांव में शुक्रवार देर शाम को फूड प्वाइजनिंग के कारण एक ही परिवार के 5 सदस्य की हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने आनन-फानन सभी को देर शाम करीब 7 बजे इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया दोपहर के भोजन में चावल एवं आलू प्याज की सब्जी खाई थी। शाम होते ही सबकी हालत बिगड़ गयी।