प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए गया-दिल्ली रूट पर नई अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह देश की 10 वीं अमृत भारत एक्सप्रेस है। डीडीयू जंक्शन पर शुक्रवार दोपहर विधायक रमेश जायसवाल ने ट्रेन को रवाना किया। इस ट्रेन में यात्रियों को किफायती दरों पर अत्याधुनिक सुविधाए मिलेगी। 1000 किलोमीटर पर मात्र 450 रुपए का टिकट लगेगा।