अररिया जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है. जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रहा है.इसी क्रम में अररिया अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने कार्यालय में जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. जिसमें आदर्श आचार संहिता के अलावा निर्वाचन आयोग के द्वारा राजनीतिक दलों के लिए दिए गए निर्देश की जानकारी दी गई.