कुमारडुँगी प्रखण्ड के कुमरिता पँचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी संजय पाठ पिगुँवा के गुरुवार अपराह्न करीब चार बजे निधन हो गया । उनके निधन पर ग्रामीणों व शुभ चिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है । उनके निधन की खबर सुनकर प्रखण्ड क्षेत्र के नौ पँचायत के सभी गांव के लोगों में शोक है। समाज सेवा में मुखिया संजय पाठ पिगुँवा ने काफी योगदान दिया था। उन्होंने समाज के हर